सावधान : 27 से बदल जायेगी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था

 

27 से रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, देखिए कहां रहेगी नो एंट्री और कहां होगी पार्किंग 

टीम एबीएन, रांची। दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। 27 सितंबर से 2 अक्तूबर तक कई प्रमुख सड़कों पर बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी। षष्ठी से दशहरा तक भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। वहीं मेन रोड समेत कई मार्गों पर शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा विभिन्न पूजा पंडालों के आपस श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 18 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। 

यहां होगी वाहनों की पार्किंग 

  • डोरंडा, सुजाता चौक से मेन रोड आने वाले निजी और दो पहिया वाहनों के लिये सैनिक मार्केट और जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था।
  • अलबर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार की ओर जाने वाले वाहनों के लिये जिला स्कूल और बाल कृष्णा स्कूल कैंपस में पार्किंग। 
  • डंगराटोली से सर्जना चौक की ओर जानेवाले वाहनों के लिये मिशन चौक के पास संत जोंस स्कूल कैंपस में पार्किंग। 
  • लालपुर से कोकर जाने वाले वाहनों के लिये साधु मैदान और बिजली आफिस में पार्किंग। 
  • स्टेशन रोड पूजा पंडाल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक रोड के दोनों तरफ और रेलवे पार्किंग में व्यवस्था। 
  • खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालु राम लखन यादव कॉलेज कैंपस में वाहन खड़ा कर सकते हैं। 
  • कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालु न्यू मार्केट आटो स्टैंड में वाहन पार्क कर सकते हैं। 
  • रांची रेलवे स्टेशन स्थित पंडाल के लिए सेंट जॉन स्कूल मैदान व बहुबाजार में पार्किंग कर सकते हैं। 
  • पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक रातू रोड आने वाले श्रद्धालुओं के लिये दुर्गा मंदिर से पहले जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने पार्किंग। 
  • बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहनों के लिये नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क के सामने पार्किंग। 
  • हरमू बाइपास से किशोरगंज की ओर जाने वाले श्रद्धालु मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे वाहन पार्क कर सकते हैं। 
  • हरमू चौक के पास पूजा पंडाल में जाने वाले श्रद्धालु हरमू मैदान में वाहन खड़ा कर सकते हैं। 
  • बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालु बरियातू मैदान में वाहन पार्क कर सकते हैं। 
  • सीएमपीडीआइ के पास पूजा पंडाल में जाने वाले श्रद्धालु कैब्रियन स्कूल के आगे वाहन पार्क कर सकते हैं। 
  • पुराना विधानसभा मैदान स्थित पंडाल में जाने वाले श्रद्धालु शहीद मैदान में वाहन पार्क कर सकते हैं। 

रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव 

  • रांची में 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। यह व्यवस्था सुबह 8:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक लागू रहेगी।
  • मेन रोड में पूजा के दौरान निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश हर दिन शाम 4 से अगले दिन सुबह 4 बजे तक वर्जित रहेगा।

कई रूट में निजी छोटे व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक 

  • कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। 
  • सुजाता चौक की तरफ से आने वाले निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही आ सकेंगे। 
  • पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट की ओर आने वाली छोटी गाड़ियों का परिचालन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक मीनाक्षी सिनेमा हॉल से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक से हरमू चौक की ओर होगा। 
  • हरमू बाइपास रोड से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास पीपर टोली होकर कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जायेंगे। 
  • कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक। 
  • बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां लाइन टैंक रोड रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड तक ही जायेंगी। 
  • डंगराटोली से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी। 
  • लालपुर से कोकर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा। वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होकर जायेंगे। 
  • कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली होकर अपने गंतव्य तक जायेंगी। 
  • हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जायेंगी। 
  • कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर की तरफ जा सकती हैं। 
  • रातू रोड न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश शाम 4 से अगले दिन सुबह 4 बजे तक बंद रहेगा।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse