पुंदाग के राधा-कृष्ण मंदिर में जुटी ऐतिहासिक एक लाख भीड़

 

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन, 1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये 

टीम एबीएन, रांची। पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित झारखंड का सबसे भव्य और विशाल श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर इस बार इतिहास रचते हुए पहली बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को अत्यंत भव्यता एवं आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन न केवल भक्तों के लिए एक दिव्य अनुभव बना, बल्कि पूरे क्षेत्र में भक्ति, प्रेम और सांस्कृतिक समरसता का संदेश भी लेकर आया। 

मंदिर को इस अवसर पर मनमोहक फूलों, रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा और झूमते झालरों से सजाया गया। हर कोना भक्तों को गोलोकधाम की अनुभूति करा रहा था। रात्रि में प्रकाशित रोशनी की झलक से पूरा परिसर जगमगा उठा, मानो स्वयं राधा-कृष्ण इस लोक में अवतरित हो गये हों। मुख्य मंदिर में श्री राधा-कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार दर्शनीय था-मोर पंख, पीतांबर, रत्न जड़ित आभूषणों से सजे ठाकुरजी की छवि ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

दिन भर में सबसे प्रमुख आकर्षण झूलन उत्सव रहा। श्री राधा-कृष्ण को फूलों से सुसज्जित झूले पर झुलाया गया, जिसमें भक्तों ने आनंदपूर्वक भाग लिया। रात्रि में आयोजित भजन जागरण ने वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। स्थानीय और बाहर से आए भजन कलाकारों ने श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी जैसे मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। 

रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मना। लड्डू गोपाल को झूले में झुलाया गया, पुजारी अरविंद पांडे ने पूरे विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। महोत्सव के दौरान श्री ठाकुर जी को 56 प्रकार के व्यंजन अर्पित किये गये, जिसमें पारंपरिक मिठाइयां, फल, माखन-मिश्री, पंचामृत, पूड़ी-सब्जी, खीर, पंजीरी, केसरिया पेड़ा, बर्फी, लड्डू, चक्की बादाम, अजवाइन सौंठ, मक्खन, रबड़ी, पंचमेवा भोग आदि शामिल थे। 

दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था थी, जिससे सभी को तृप्ति एवं दिव्यता की अनुभूति हुई। सुबह 5:30 बजे मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। भक्त अपने ठाकुरजी के भव्य अलौकिक दर्शन कर भाव विभोर हो रहे थे। पूरे दिन भर में करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर श्री राधा-कृष्ण के दर्शन का लाभ लिया। भक्तों में बच्चों से लेकर वृद्धों तक की अपार श्रद्धा देखने को मिली। 

भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा, श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव को भी बढ़ावा देने का प्रयास है। 

उनका उद्देश्य हर वर्ष इस महोत्सव को और भी भव्य रूप में आयोजित कर जनमानस को भक्ति से जोड़ना है।श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल रांचीवासियों बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव का विषय बना। श्री राधा-कृष्ण की प्रेममयी लीलाओं की झलक, भक्तों की अटूट श्रद्धा, और मंदिर की दिव्यता ने इस पर्व को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बना दिया। 

मौके पर डूंगरमल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, निर्मल छावनिका, निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, मनीष जालान, पूरणमल अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, नवल अग्रवाल, विशाल जालान, नंदकिशोर चौधरी, मधु जाजोदिया, अनुप अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, श्रेष्ठ अग्रवाल, पवन पोद्दार, विद्या देवी, अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, प्रमिला पुरोहित, कविता गाडोदिया, सुनिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, शोभा जालान, अमिता जालान, मनीषा जालान, सीता देवी शर्मा, सरीता अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल, पुनम अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट केप्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse