15 जुलाई से बदल जायेगा बुकिंग का तरीका...

 

रेलवे के तत्काल टिकट में बड़ा बदलाव 

जानें नया सिस्टम कैसे करेगा काम 

एबीएन सेंट्रल डेस्क। भारतीय रेलवे ने 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग को और पारदर्शी, सुरक्षित और यात्रियों के लिए आसान बनाने के उद्देश्य से एक नया आधार ओटीपी आधारित सत्यापन लागू करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है, जिसका संचालन लाखों यात्रियों की रोजाना आवागमन की जिम्मेदारी संभालता है। 

तत्काल टिकट सिस्टम में हर बार सबसे पहले बॉट्स और एजेंट टिकट बुक कर लेते थे, जिससे असली यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता। इस नियम से एजेंट और बॉट्स की दौड़ शुरू होने के पहले 10 मिनट तक टिकट सिर्फ आधार-लिंक्ड यात्रियों को मिलेगा। रफ्तार और पारदर्शिता बढ़ेगी, और असली यात्री प्राथमिकता पाएंगे। 

15 जुलाई से क्या बदल जायेगा? 

आधार लिंक होना अनिवार्य: IRCTC ऐप/वेब के लिए अपना आधार अपने यूजर अकाउंट से पहले लिंक करें। OTP सत्यापन ज़रूरी: टिकट बुक करते समय आपका मोबाइल नंबर (जो आधार से जुड़ा है) में OTP आएगा। OTP के बिना बुकिंग नहीं होगी। 

एजेंटों पर रोक: टिकट बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे-सिर्फ आधार वेरिफाइड यूज़र्स को मौका मिलेगा।

पहली बुकिंग विंडो—10 मिनट का लाभ

जिन यूज़र्स का आधार पहले से लिंक नहीं है, उन्हें तुरंत लिंक करना होगा। लिंक करने वाले यात्रियों को शाम 10 मिनट की प्राथमिकता विंडो मिलेगी, जिससे टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

महीने में कितनी टिकट बुक हो सकती हैं?

बिना आधार लिंक: माह में केवल 12 टिकट ही बुक कर पाएंगे। बाय-आधार लिंक: अब यह लिमिट बढ़कर 24 टिकट प्रति माह हो जाएगी।

कैसे लिंक करें IRCTC अकाउंट?

  • IRCTC में लॉग-इन करें
  • My Account- Authenticate User पर जाएं
  • आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें
  • OTP से ऑथेंटिकेट करें, फिर सबमिट
  • सफल पॉप-अप आने पर आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा

काउंटर बुकिंग में बदलाव

15 जुलाई से टिकट काउंटर पर भी आधार + OTP अनिवार्य होगा। जिस व्यक्ति के लिए टिकट हो, उसका आधार नंबर और OTP देना ज़रूरी होगा—भले ही टिकट आप किसी और के लिए करा रहे हों।

टिकट कंफर्म न हो तो?

तत्काल टिकट भी अगर कनफर्म नहीं होती है, तो ऑटोमैटिक कैंसल होती है। 2–3 दिनों में आपका रिफ़ंड IRCTC अकाउंट में आ जाएगा। अगर बुकिंग में अटकल लगे…IRCTC हेल्पलाइन: 139 या फिर नज़दीकी स्टेशन के टिकट काउंटर पर मदद लें। वहीं आधार संबंधित दिक्कतों के लिए UIDAI हेल्पलाइन: 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse