रांची। राजधानी रांची के बरियातू रोड स्थित मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। कॉलेज के एक्सिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कोरनेलिस मुर्मू के हाथों इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन संबोधन में कोरनेलियुस मुर्मू ने कॉलेज के एनुअल स्पोर्ट्स कम्पीटिशन के तमाम प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानवीय जीवन में स्पोर्ट्स और खेल वो गतिविधियाँ है जो, व्यक्ति को उच्च स्तर की क्षमता के साथ अधिक सक्षम बनाता है। मानसिक थकावट दूर करने के साथ अनुशासित रखते हुए किसी भी कठिन से कठिन काम को करने के लिए सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में, शिक्षा को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाया गया है। खेलों के बिना शिक्षा को अधूरा माना जाता है क्योंकि खेलों के साथ ही बच्चों का ध्यान शिक्षा की ओर ज्यादा आकर्षित होता है। बच्चों व युवाओं के लिए स्पोर्ट्स को जरुरी बताते हुए कहा कि खेलकूद से ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इससे स्मृति स्तर, एकाग्रता स्तर व सीखने की क्षमता को भी बढ़ाता है। एक छोटा बच्चा भी यदि बचपन से ही अपने प्रिय खेल का नियमित अभ्यास करें तो राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बन सकता है। इसलिए बच्चों को स्पोर्ट्स में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। एक अच्छे खिलाड़ी स्पोर्ट्स व खेल को अच्छा भविष्य, कैरियर के रुप में रखते हैं। बताया कि आजकल, सभी स्कूलों और कॉलेजों में स्पोर्ट्स सुविधाओं को ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में विकसित कर दिया गया है ताकि विद्यार्थी खेल गतिविधियों में रुचि लें और एक बेहतर मार्ग चुन सकें।. हर विद्यार्थी को चाहिए कि वो खेलकूद को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। किसी भी प्रतियोगिता को जीतना या हारना आपकी सोच का हिस्सा न हो बल्कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी आलोक नारायण वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम के कई इवेंट हुए जिसमें परिणाम इस प्रकार है। 100 मीटर बॉयज..... प्रथम स्थान जेफरी तुषार, द्वितीय स्थान राज बाबू एवं तृतीय स्थान धान थापा 100 मीटर गर्ल्स...... प्रथम स्थान एंजल निशा मिंज, द्वितीय स्थान अलीशा टोप्पो एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी 200 मीटर बॉयज......प्रथम स्थान जेफरी तुषार, द्वितीय स्थान बिराज सुरीन एवं तृतीय स्थान मृणाल दास 200 मीटर गर्ल्स......प्रथम स्थान अलीशा टोप्पो, द्वितीय स्थान सावित्री एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी स्कीपिंग रेस गर्ल्स..... प्रथम स्थान अलीशा टोप्पो, द्वितीय स्थान अनुप्रिया एवं तृतीय स्थान खुशबू वॉकिंग रेस बॉयज..... प्रथम स्थान धान थापा, द्वितीय स्थान सुमीत कुमार एवं तृतीय स्थान सौरभ वॉकिंग रेस गर्ल्स..... प्रथम स्थान दीप्ति हेमरोम, द्वितीय स्थान मोनिका टोप्पो एवं तृतीय स्थान मरियम बोदर मार्बल एंड स्पून गर्ल्स...... प्रथम स्थान नैंसी तिर्की, द्वितीय स्थान श्रावंती साहू एवं तृतीय स्थान पूजा कुमारी शॉट पुट बॉयज..... प्रथम स्थान जितेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान राज बाबू एवं तृतीय स्थान सचिन मंडल शॉट पुट गर्ल्स..... प्रथम स्थान किरण महतो, द्वितीय स्थान आकृति रिविधा मिंज एवम तृतीय स्थान मोनिका सवाइयां नीडल एंड थ्रेड गर्ल्स..... प्रथम स्थान प्रिया एवं प्रियंका केरकेट्टा, द्वितीय स्थान श्रावंती एवं श्रृष्टि एवं तृतीय स्थान रीना मुर्मू एवम प्रियंका कुजूर और आशा मिंज एवम अलका कुजूर लॉन्ग जंप बॉयज.... प्रथम स्थान जेफरी तुषार, द्वितीय स्थान बिराज सुरीन एवं तृतीय स्थान राज बाबू सैक रेस बॉयज..... प्रथम स्थान राज बाबू,द्वितीय स्थान प्रणव एवम तृतीय स्थान ओरन बागे सैक रेस गर्ल्स....प्रथम स्थान सुमति कुमारी, द्वितीय स्थान श्रद्धा पन्ना एवं तृतीय स्थान मोनिका टोप्पो लॉन्ग जंप गर्ल्स......प्रथम स्थान एंजल निशा मिंज, द्वितीय स्थान प्रियांशु केरकेट्टा एवम तृतीय स्थान हेलेन कुमारी
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse