धोनी, रोहित, विराट, बुमराह और मैक्सवेल रिटेन, नीलामी में उतरेंगे हार्दिक पांड्या और ईशान किशन

 

एबीएन स्पोर्ट्स डेस्क। गत चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल कुछ बड़े नामों में शुमार हैं जिन्हें मौजूदा फ्रÞेंचाइजी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए बरकरार रखने का फैसला किया है जबकि हार्दिक पांड्या और ईशान किशन इस बार नीलामी में शामिल होंगे। समझा जाता है कि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें उन्हें रिटेन किया जा रहा था। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब केन विलियम्सन के साथ साथ जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक और अब्दुल समद को भी रिटेन कर लिया है। इसका मतलब साफ है कि विलियम्सन अब सनराइजर्स के स्थायी कप्तान हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर लिया है, इससे पहले जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को भी एमआई ने बरकरार रखा था। इसका मतलब ये हुआ कि हार्दिक पांड्या और इशान किशन इस बार नीलामी में शामिल हो सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को तो पहले ही बेंगलुरु ने अपने साथ बरकरार रखा था। अब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी आरसीबी के साथ ही रहेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को अपने साथ रखने की घोषणा की थी और अब जोस बटलर, जोफ्रÞा आर्चर और यशस्वी जायसवाल भी राजस्थान के साथ ही रहेंगे। पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान लोकेश राहुल को खो दिया है लेकिन मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन करने का फैसला किया है। हालांकि अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल छक्का लगाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाने वाले शाहरुख खान के बारे में कोई खबर नहीं मिली है। जॉनी बेयरस्टो ने भी खुद को सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने का फैसला किया। रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची और टीमों के पास बचा पर्स इस प्रकार है : चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये), मोइन अली (8 करोड़ रुपये) कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये) मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये) और कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, अनरिख नॉर्खिये राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) शेष पर्स: सीएसके: सभी चार खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये शेष केकेआर: सभी चार खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये शेष डीसी: सभी चार खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये शेष एसआरएच: तीन खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 57 करोड़ शेष एमआई: सभी चार खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये शेष आरसीबी: तीन खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपये शेष आरआर: तीन खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपये शेष पीबीकेएस: दो खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 66 करोड़ रुपये शेष नई फ्रÞेंचाइजी के पास 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक तीन खिलाड़ियों (दो भारतीय और एक विदेशी) को साइन करने का समय है, जिन खिलाड़ियों को मौजूदा आठ मौजूदा फ्रेंचाइजी के द्वारा रिटेन नहीं किया गया है। उन्हें नई फ्रेंचाइजी अपने टीम में शामिल कर सकती है। आईपीएल की आठ मौजूदा टीमें अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। दो अलग-अलग संयोजन के साथ टीमें रिटेंशन के लिए अपलाई कर सकती हैं : तीन भारतीय और एक विदेशी, या दो भारतीय और दो विदेशी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय खिलाड़ी कैप्ड हैं या अनकैप्ड। नीलामी में राइट-टू-मैच कार्ड नहीं होंगे। प्रत्येक खिलाड़ी के पास यह फैसला लेने का हक होगा कि वह उस फ्रÞेंचाइजी के साथ रहना चाहता है या नहीं। हाल ही में आईपीएल ने नीलामी पर्स को बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये कर दिया था, साथ ही विभिन्न रिटेंशन स्लैब भी सेट किए गए थे। मौजूदा फ्रÞेंचाइजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है जबकि दो नई अनाम फ्रÞेंचाइजी- जो लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में है- वह मूल आठ टीमों के रिटेन करने के बाद प्लेयर पूल से तीन-तीन खिलाड़ी खरीद सकती हैं।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse