मेदिनीनगर। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से डायन प्रथा उन्मूलन जागरूकता सेमिनार का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में किया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त शशिरंजन, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार और डीडीसी शेखर जमुआर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि डायन प्रथा एक अंधविश्वास है जो समाज के लिए अभिशाप है। यह एक ऐसी कुप्रथा है जिससे पूरा राज्य प्रभावित है। अंधविश्वास का शिकार पूरा समाज हो रहा है। डायन प्रथा को सामाजिक जागरूकता से समाप्त किया जा सकता है। एसपी संजीव कुमार ने कहा कि अक्सर केस सुलझाने के सिलसिले में विभिन्न स्थानों पर जाना पड़ता है। लोग कमजोर अथवा असहाय महिलाओं को डायन बताकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं। इस कुप्रथा के कारण कई बार स्थिति भयावह हो जाती है, लोगों की जान भी चली जाती है। उन्होंने बताया कि इन सभी घटनाओं में किसी ना किसी का स्वार्थ छुपा रहता है। हमें जरूरत है वैसे लोगों को चिन्हित करने की जो अपने स्वार्थ में सामने वाले को डायन बता कर उनका और उनके परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल महिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एवं पूरा सिस्टम इस कुप्रथा को समाज से हटाने में जुटा हुआ है हमें जरूरत है आप सभी अपने घर, गांव तथा प्रखंड के लोगों को जागरूक करें। डीडीसी ने कहा कि विकास के इस दौर में डायन- बिसाही जैसे मामलों को भी खत्म करने की चुनौती है। कार्यक्रम के दौरान तेजस्विनी परियोजना की बालिकाओं ने डायन-बिसाही विषय पर नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को इस विषय के बारे में जागरूक किया। बताते चलें कि जिले को डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से जिले में जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया था। कार्यक्रम में प्रभा देवी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, स्नेहलता, सभी सीडीपीओ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान विविध राज्यों के सीएम ने अपने सुझाव रखे. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम में मिली हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें. उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनने को लेकर अभी भी गंभीरता जरूरी है. बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते रविवार को कोरोना के 26,386 नए मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 85 दिनों में कोरोना का यह सर्वाधिक मामले हैं. वहीं 16 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए थे.
जमशेदपुर। आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना हॉस्पिटल अब मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के रुप में ठोस पहचान बना रहा है। इस अस्पताल में हार्ट और किडनी की बीमारियों के साथ न्यूरो से संबंधित बीमारियों और सांस एवं सीने से संबंधित बीमारियों के स्पेशलिस्ट यहां अपनी सेवाएं देने लगे हैं। त्वचा से संबंधित विशेषज्ञ भी यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेडिट्रिना हॉस्पिटल में डा अमित अग्रवाल न्यूरो डिपार्टमेंट में ज्वाइन किए हैं। डा अमित अग्रवाल एम्स दिल्ली से डीएम की डिग्री ले चुके हैं। इसी तरह एक नए कार्डियोलाजिस्ट डाक्टर अखलाक अहमद ने भी मेडीटरीना में अपनी सेवाएं देनी शुरू की है। अखलाक जमशेदपुर निवासी है और वे कार्डियोलाजी में डीएम डिग्री रखते है, जबकि चेस्ट स्पेशलिस्ट के रूप में डा श्रीकांत ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं। मेडिट्रिना हॉस्पिटल के सेंटर हेड राजीव पिल्लई ने खबर मंत्र से एक खास बातचीत में कहा, हमारी कोशिश है मेडिट्रिना हॉस्पिटल में हमलोग हार्ट एवं किडनी की बीमारियों की तरह बेहद रियायती दर पर आदित्यपुर, सरायकेला और जमशेदपुर के लोगों को मल्टी स्पेशलिस्ट की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इस दिशा में विगत 3 माह में न्यूरो डिपार्टमेंट, पल्मोनोलोजी, डर्ममेटोलोजी डिपार्टमें स्थापित किए गए हैं। और इन डिपार्टमेंट से अनुभवी एवं उच्च शिक्षित चिकित्सा विशेषज्ञ जोड़े गए हैं। सेंटर हेड के मुताबिकमेडिट्रिना हॉस्पिटल में हार्ट के इलाज के साथ-साथ बाईपास सर्जरी एवं एनजीओ प्लास्टी की सुविधा पहले से मौजूद है। यहां कार्डियक सर्जन डाक्टर पार्थो चौधरी रोगियों की सेवा लंबे समय से करते आ रहे हैं, जबकि मेडिट्रिना हॉस्पिटल के संस्थापक और देश के नामी कार्डियाक सर्जन डा प्रताप कुमार एन हर महीने गंभीर रूप से बीमार ह््रदय रोगियों का आपरेशन करने के लिए जमशेदपुर आते हैं। चालू माह में 11 एवं 12 मार्च को डा प्रताप रेडी जमशेदपुर आए थे और उन्होंने गंभीर रूप से बीमार रोगियों का जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक किया। उन्होंने बताया कि मेडिट्रिना हॉस्पिटल की उत्कृष्ट चिकित्सकीय सुविधाओं का ही परिणाम है कि हमारे अस्पताल से यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, एटमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, आरएसबी ट्रांसमिशन , रेलवे , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, जीएसटी डिपार्टमेंट और टाटा मोटर्स जैसे बड़े ब्रांड ने अपने सदस्यों के इलाज के लिए हमारे अस्पताल को अधिकृत किया है। मेडिट्रिना हॉस्पिटल से सीआरपीएफ डीवीसी समेत कई अन्य ब्रांड भी जुड़ गए हैं। मेडीटरीना में जल्द ही पूर्व सैनिकों का कैशलेस इलाज की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा विभिन्न बीमा कंपनियों की ग्राहकों का कैशलेस इलाज भी हमारे यहां हो सकेगा। भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए सेंटर हेड राजीव पिल्लई ने बताया कि हमारे अस्पताल में आधुनिक उपकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर है और दक्ष एवं अनुभवी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ एवं सपोर्ट स्टाफ है। अभी हमारे पास 55 बेड इंडोर फैसिलिटी है जिसमें हम बढ़ोतरी करना चाहते हैं और मौजूदा सुविधाओंं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर हम अपने रोगियों को बेहतर सेवा करना चाहते हैं। निकट भविष्य की बात है तो झारखंड सरकार अगर हमें जमशेदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कम से कम 2 एकड़ प्लाट दे तो हम लोग वहां 300 बेड का अस्पताल स्थापित कर सकते हैं।
मेदिनीनगर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को जिले के नावाबाजार के मनरेगा बीपीओ आनन्द कुमार को 12 हजार रुपए घूस लेते कंडा से गिरफ्तार किया गया था। एसीबी ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए बुधवार को शहर थाना में कार्यरत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक इंदर पासवान को पांच हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। एएसआई बिहार के नालंदा जिले के गोटिया के रहनेवाले हैं। गिरफ्तार एएसआई एक केस में जमानत देने के लिए रेड़मा निवासी कंचन गुप्ता से छह हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। 25 फरवरी को टाउन थाना के कंचन कुमार गुप्ता सहित अन्य को नोटिस दिया गया था और थाना बुलाया गया था। इस मामले में जब कंचन कुमार गुप्ता ने मेदिनीनगर टाउन थाना के एएसआई सह केस के अनुसंधानकर्ता इंदर पासवान से मिला तो उसे बताया गया कि 6 हजार देने पर उसके अलावा दो अन्य लोगों को मुकदमे में थाना से ही जमानत दे दी जाएगी। कंचन ने पैसे देने में असमर्थतता जतायी तो एएसआई ने कहा कि पैसा नहीं देने पर जेल भेज देंगे। एसीबी डीएसपी करूणानंद राम ने बताया कि कंचन ने इसकी शिकायत एसीबी की मेदिनीनगर कार्यालय में की थी। शिकायत के आलोक में मामले की जांच की गयी और सही पाकर कार्रवाई के लिए रणनति बनायी गयी। आवेदक को घूस के 5 हजार रुपए देकर एसीबी की टीम के साथ मौके पर भेजा गया। टाउन थाना के गेट पर जैसे ही एएसआई ने घूस के पैसे लिए मौके पर एसीबी टीम ने पैसा लेते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद एएसआई को एसीबी कार्यालय लाया गया। उसके बाद एएसआई को जेल भेज दिया गया।
साहेबगंज । झारखंड विधानसभा में बुधवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा ने ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से रेल ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का मामला उठाया। विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से सवाल किया कि तीनपहाड़-धमधमिया के मध्य एलसी नंबर 47(c) पर रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्यहेतु 93 करोड़ 94 लाख 54 हजार 204 रुपये की प्रशानिक स्वीकृति पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दी गयी थी। इसके उत्तर में सरकार ने स्वीकार किया कि प्रथम चरण में परियोजना अंतर्गत भू अर्जन हेतु जिला भूअर्जन पदाधिकारी साहेबगंज को राशि उपलब्ध करायी जा चुकी हैं एवं 45 प्रतिशत रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका हैं। रेलवे में लागू नियम अनुसार भूमि हस्तांतरण के पश्चात ही रेलवे द्वारा की जाती हैं। भू अधिग्रहण के पूरा होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने साहेबगंज पश्चमी फाटक के ओवरब्रिज एलसी नंबर-82बी/टी ओवरब्रिज का अभीतक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर उन्होंने सरकार से बताया कि साहेबगंज पश्चमी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की योजना के निमित्त Combind GAD की स्वीकृति रेलवे द्वारा प्रदान की जा चुकी हैं। इसके आलोक में पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार द्वारा डीपीआर तैयार कर रेलवे मुख्यालय को भेजा जा चुका हैं। विधायक ने सरकार से कहा कि पूर्वी फाटक के ओवरब्रिज निर्माण पर रेलवे के साथ 50:50 सहमति के बाद कि प्रक्रिया नहीं बन पायी हैं। जिसके उत्तर में सरकार ने कहा कि एलसी नंबर 56 टी पर ओवरब्रिज निर्माण हेतु मार्ग रेखांकित का चयन 19 फरवरी 2021को रेल तथा पीडब्ल्यूडी के संयुक्त निरिक्षण के उपरांत पूरा कर लिया गया हैं। वर्तमान में एनएच 80 पर यह ओवरब्रिज स्थित हैं। पीडब्ल्यूडी में एनएचएआई से स्थानांतरित होते ही इस दिशा में अग्रतर करवाई की जाएगी।
मेदिनीनगर । क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी में कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के द्वारा पलामू में नींबू वर्गीय फलों की खेती की संभावनाएं पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, पलामू उपायुक्त शशिरंजन व अनुसंधान केंद्र के सह निदेशक डॉ डीएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि हॉर्टिकल्चर के लिए किसान स्वयं आगे आएं, सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। पलामू प्रमण्डल के किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए साइट्रस फ्रूट पर विशेष तौर पर ध्यान दें। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, अनुसन्धान केंद्र के वैज्ञानिक सहित, उप निदेशक जन सम्पर्क पलामू प्रमण्डल, प्रमण्डल के तीनों जिले के उद्यान मित्र तथा किसान मौजूद थे। सेमिनार में आयुक्त ने कहा कि क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, चियांकी की शुरूआत साइट्रस फ्रूट के विकास के लिए ही किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर पलामू प्रमण्डल के किसान बड़े पैमाने में नींबू वर्गीय फलों की खेती करते हैं तो पलामू को साइरस फ्रूट का हब बनेगा। इसके लिए किसानों को आगे आना होगा और पलामू की धरती पर नींबू वर्गीय फलों को उगाना होगा। पलामू में कीनू के बागान को अगर प्रोत्साहित किया जाए तो पलामू भारत में कीनू उत्पादन में राजस्थान के गंगानगर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा और किसानों की आर्थिक दशा में काफी सुधार आएगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अगर पलामू में संतरा की खेती को बढ़ावा दिया जाए तो पलामू भारत का दूसरा नागपुर बन सकता है। उपायुक्त शशि रंजन ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पलामू के किसानों की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए वर्तमान सरकार व जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे बड़े पैमाने में नींबू वर्गीय फलों की खेती करें। उपायुक्त ने बताया कि पलामू में पारंपरिक खेती के अलावा नकदी फसल को तैयार करने की। जिला प्रशासन यहां के किसानों को माइक्रो इरिगेशन तथा टपक सिंचाई के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। आने वाले समय में हमारे किसान उन्नत कृषि की ओर अग्रसर होंगे। सेमिनार में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के सह निदेशक डॉक्टर डी एन सिंह ने क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पलामू का वातावरण इन फसलों के लिए काफी अनुकूल है यहां के संतरे एवं कीनू की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। सेमिनार के दौरान क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने सेमिनार में मौजूद उद्यान मित्रों तथा किसानों को निम्बू वर्गीय फलों की खेती के बारे में विस्तार से बताया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse