एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली)। भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म 4 फेरे सात वचन का ऑल इलेक्ट्रॉनिक एंड डिजिटल मीडिया राइट्स आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई कंपनी आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त फिल्म का एक्सक्लूसिव ऑल इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया राइट्स लिया गया हैं। जिसका ट्रेलर आगामी 23 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा। बता दें कि आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कई बड़ी फिल्मों के राइट्स लिए गए हैं। जिसमें सुपरस्टार अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन स्टारर फिल्में भी है।
जिसकी जानकारी पूर्व में मीडिया के द्वारा दी गई है। आगामी समय में और भी कई बड़ी फिल्मों के अधिकार लिए गए हैं।जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से दी जाएगी।
4 फेरे 7 वचन में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह एवं सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आदर्श आनंद ने भी अभिनय किया हैं।
साथ ही अन्य प्रमुख सहयोगी कलाकारों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं। निरहुआ की फिल्में उनके किरदार और कहानी को लेकर विशेष रूप से चर्चा में रहती हैं। निरहुआ अपने अभिनय, किरदार और कहानी के दम पर भी सुपरस्टार बनें हैं। सबसे खास बात इनकी फिल्में पारिवारिक और संदेशात्मक भी होती हैं।
जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता हैं और इनकी कहानी लोगों को अपनी जिंदगी से जुड़ी प्रतीत होती हैं। इस वजह से दर्शक निरहुआ की फिल्में ज्यादा पसंद करते हैं। 4 फेरे 7 वचन की कहानी भी कुछ ऐसी ही हैं। जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी एवं इस फिल्म में भी सामाजिक संदेश हैं। निरहुआ और अक्षरा सिंह पति पत्नी के किरदार में हैं।
वहीं आम्रपाली दुबे का किरदार एक आईपीएस अफसर का हैं। जबकि, आदर्श आनंद एक युवक के किरदार की भूमिका में हैं। जो महत्वपूर्ण हैं। अन्य प्रमुख कलाकार कुणाल लैंसर, शिवा शर्मा, पुष्पेंद्र राय, चंद्रकांत, सुनील यादव, रुद्र तिवारी एवं अन्य हैं। लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा, निर्माता प्रदीप पांडे एवं सुरेन्द्र कुमार हैं।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली: द एपिक की मेकिंग से जुड़ा दिलचस्प अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
एस. एस. राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी ने इतिहास रच दिया था। इसे सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से जबरदस्त प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके सफलता की नई मिसाल भी कायम की। अब, राजामौली तैयार हैं बाहुबली: द एपिक के लिए, जो दोनों पार्ट्स बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कंक्लूज़न का री-एडिटेड और रीमास्टर्ड वर्ज़न होगा। दर्शक इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और टीम ने एक मज़ेदार अपडेट भी शेयर किया है।
टीम बाहुबली: द एपिक ने बताया कि फिल्म के आखिरी काम चल रहे हैं और जल्द ही यह महाकाव्य तैयार होने वाला है। साथ ही उन्होंने त्योहार की शुभकामनाएँ भी दी और लिखा,"हमारी टीम #बाहुबलीकी तरफ से आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ। हमारी टीम वापस अन्नपूर्णा में है, आखिरी टच दे रही है और महाकाव्य को आपके लिए तैयार कर रही है।
बाहुबली: द एपिक को एक ही फिल्म के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें दोनों फिल्मों के फुटेज को जोड़ा गया है, नए तकनीकी अपडेट, पुराने या अब तक न दिखाए गए सीन और कुछ बदलाव शामिल किए गए हैं। फिल्म को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, क्योंकि दर्शक अब दो बड़े ब्लॉकबस्टर्स की जादूगरी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क (मुंबई)। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में अपने दो पसंदीदा कलाकार विक्की कौशल और आलिया भट्ट के बारे में बात की है। संजय लीला भंसाली की आने वाली एपिक सागा फिल्म लव एंड वॉर बिना में पहली बार तीन बड़े सुपरस्टार्स जैसे रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट एक साथ दिखाई देंगे और यही वजह है कि यह एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।
जहां हर कोई फिल्म के बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए उत्साहित है। वहीं रणबीर कपूर ने हाल ही में विक्की कौशल, आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की है। हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव के दौरान, रणबीर कपूर ने लव एंड वॉर के बारे में खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, लव एंड वॉर एक फिल्म है जिसे मिस्टर संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है, और इसमें मेरे दो पसंदीदा एक्टर्स में से एक विक्की कौशल हैं और, जाहिर है, मेरी सुपर टैलेंटेड वाइफ आलिया भट्ट भी हैं। इसे उस शख्स ने डायरेक्ट किया है जिसने मुझे सिनेमा के बारे में सब कुछ सिखाया। जो कुछ भी मैं एक्टिंग के बारे में जानता हूं, उसकी नींव उन्होंने रखी है।
वह उस समय मास्टर थे, और अब 18 साल बाद उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। आज वह और भी बड़े मास्टर हैं। तो मैं इस सहयोग से बहुत खुश हूं। आखिरी बार भंसाली और रणबीर कपूर ने सांवरिया में साथ काम किया था। रणबीर की डेब्यू फिल्म सांवरिया एक अनोखी प्यार की कहानी थी, जिसमें भंसाली की कहानी कहने की जादुई कला और रणबीर का कभीबन भुलाने वाला चार्म देखने को मिला था। अब, 18 साल बाद, इस डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी का फिर से साथ आना रोमांचक है और वे लव एंड वॉर के साथ एक और मास्टरपीस बनाने जा रहे हैं।
भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर के लिए उत्सुकता बढ़ रही है। ऐसे में बड़े पर्दे पर संजय लीला भंसाली और उनकी बेहद टैलेंटेड तिकड़ी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल का यह साथ देखना बहुत शानदार होने वाला है। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए मिले सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया है। रानी मुखर्जी अपनी 30 साल की अभिनय यात्रा में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर भावुक हो गयींं। रानी मुखर्जी ने कहा, मैं सचमुच अभिभूत हूं।
यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसे अपने दिवंगत पिता को समर्पित करती हूं, जिन्होंने हमेशा इस पल का सपना देखा था। आज मैं उन्हें बेहद याद कर रही हूं। मुझे पता है कि यह उनका आशीर्वाद और मेरी मां की प्रेरणा व ताकत है, जिसने मुझे मिसेज चटर्जी की भूमिका निभाने में मार्गदर्शन दिया।
रानी ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मेरे शानदार फैन्स, हर सुख-दुख में साथ देने के लिए धन्यवाद। आपका अटूट प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है। मुझे पता है कि यह पुरस्कार आप सभी के लिए कितना अहम है और आपको खुश देखकर मुझे भी अपार खुशी मिल रही है।
रानी मुखर्जी ने निर्देशक असीमा, निमार्ताओं निखिल, मोनिषा, मधु और पूरी जी टीम, साथ ही एस्टोनिया और भारत के कास्ट-क्रू का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल की चुनौतियों के बीच यह फिल्म संभव ही नहीं होती अगर टीम ने दिल से मेहनत न की होती। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार की ज्यूरी का आभार जताते हुए कहा, यह फिल्म और यह पल मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा।
रानी मुखर्जी ने इस सम्मान को दुनिया की सभी माताओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की कहानी ने मुझे गहराई से छुआ क्योंकि यह एक प्रवासी मां की अटूट जीवन की दास्तान है, जो अपने बच्चे की रक्षा के लिए हर मुश्किल का सामना करती है।
एक मां होने के नाते यह किरदार बेहद निजी था। इस फिल्म के जरिये हमने मातृत्व की शक्ति को सम्मान देने की कोशिश की है और मैं चाहती हूं कि यह याद दिलाये कि हर दिन औरतों के भीतर अपार ताकत होती है।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। मनोरंजन जगत से आज एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। हाल ही में खबर सामने आयी है कि फेमस सिंगर जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 52 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गयी।
दरअसल, जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ इस्ट फेस्टिवल अटेंड करने गये थे। ये फेस्टिवल 19-21 सिंतबर को होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से रेसक्यू किया और हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मौत की खबर ने न सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री, बल्कि फैंस और करीबी दोस्तों को भी हिला कर रख दिया है। जुबीन गर्ग असम के जाने-माने संगीतकारों में से एक थे। न सिर्फ असम बल्कि, बॉलीवुड में भी उन्होंने कई सुपरहिट सॉन्ग दिये थे, जिसमें गैंगस्टर फिल्म या अली शामिल है।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेत्री संजना सांघी न्यूयॉर्क फैशन वीक में मशहूर अमेरिकी डिजाइनर माइकल कोर्स के ओपनिंग शो का हिस्सा बनने को तैयार हैं। हाई फैशन की प्रतिष्ठित दुनिया का ध्यान अब न्यूयॉर्क फैशन वीक पर केंद्रित है।
संजना सांघी इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। वह माइकल कोर्स के ओपनिंग शो में अपने शानदार अंदाज में नजर आने वाली हैं। उनकी मौजूदगी उस परंपरा को आगे बढ़ायेगी जिसे पहले प्रियंका चोपड़ा जोनस जैसी भारतीय सेलेब्रिटीज ने भी ब्रांड के साथ जोड़कर निभाया है।
संजना ने इससे पहले फरवरी 2019 में माइकल कोर्स के शो में स्टाइलिश प्लेड आउटफिट पहनकर फ्रट रो में शिरकत की थी। हाल ही में, 2023 में, प्रियंका चोपड़ा ने भी एनवायएफडब्ल्यू में विक्टोरियाज सीक्रेट की एंबेसडर के रूप में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर शिरकत की और ब्रांड की फिल्म द विक्टोरियाज सीक्रेट वर्ल्ड टूर पर बात की। इस सीजन संजना एकमात्र भारतीय सेलेब्रिटी होंगी जो शो में शामिल होंगी।
फैशन शो में शामिल होने के उत्साह पर बात करते हुए संजना ने कहा, फैशन हमेशा से मेरे लिए आत्म-अभिव्यक्ति का एक खास जरिया रहा है। मेरी हमेशा से क्लासिक और सिंपल स्टाइल रही है, और न्यूयॉर्क फैशन वीक ओपनिंग शो में माइकल कोर्स कॉउचर में सिर से पाँव तक सजे रहकर शिरकत करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
भारत से आमंत्रित एकमात्र अभिनेत्री होना मेरे असली स्वभाव की एक बड़ी मान्यता है, और लगता है जैसे सब कुछ अब पूरा हो गया हो। मैंने कई गर्व के पल भारतीय डिजाइनर्स जैसे अंजु मोदी, वरुण बहल और पंकज व निधि के साथ इंडिया कॉउचर वीक और लक्मे फैशन वीक में बिताए हैं। अब मैं उम्मीद करती हूं कि न्यूयॉर्क में अपनी मौजूदगी से भारत का संदेश दुनिया तक पहुंचा पाउं। मैं बेहद उत्साहित हूं।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज अब फिल्मों में नजर आयेंगे। काफी लंबे समय से धोनी के फिल्म जगत में खबरें आ रही थी और अब धोनी की फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। क्रिकेट के बाद अब धोनी द चेज में दिखाई देंगे।
माधवन द्वारा शेयर किये गये द चेज के टीजर में धोनी गोलियां चलाते हुए नजर आये। इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है, जिन्होंने इससे पहले आलिया भट्ट और वेदांग रैन की जिग्रा का निर्देशन किया था। इस क्लिप में माधवन और धोनी काले रंग के कपड़े और धूप का चश्मा पहने, बंदूकें पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
माधवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक मिशन। दो लड़ाके। कमर कस लीजिये- एक रोमांचक, धमाकेदार चेज की शुरुआत। द चेज का टीजर अब रिलीज हो गया है। वासन बाला द्वारा निर्देशित। जल्द आ रही है।
एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। रिलैक्सो फुटवेयर्स लिमिटेड के मशहूर फैमिली फैशन फुटवेअर ब्रांड, फ्लाइट ने बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके साथ ही, ब्रांड ने त्योहार और शादी के सीजन के लिए नयी डिजाइन्स की शानदार रेंज भी लॉन्च की है, जिससे लोग हर मौके पर स्टाइलिश अंदाज अपना सकें।
फ्लाइट ने इस ऐलान के साथ ही एक जबरदस्त 360-डिग्री मार्केटिंग कैंपेन भी शुरू किया है, जो आत्मविश्वास, अपनी पहचान और स्टाइल के साथ आगे बढ़ने के संदेश को सामने लाता है। सान्या मल्होत्रा अपनी बेबाक अदाओं और युवा जोश के लिए जानी जाती हैं, जो फ्लाइट की जीवंत सोच- सर उठा, कदम बढ़ा से बखूबी मेल खाती है।
इस साझेदारी के माध्यम से फ्लाइट का उद्देश्य हर उम्र के लोगों को यह एहसास दिलाना है कि स्टाइल सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और अपनी पहचान दिखाने का तरीका भी है। सान्या मल्होत्रा ने कहा, मुझे फ्लाइट परिवार का हिस्सा बनकर सचमुच बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि यह ब्रांड उन सब बातों को दर्शाता है, जिन पर मैं भरोसा करती हूं, जैसे कि आत्मविश्वास, आराम और अपनी राह खुद चुनना।
ब्रांड की टैगलाइन सर उठा कदम बढ़ा आगे बढ़ने के जज्बे और अपनी पहचान के साथ जीने की बात करता है। यही वो बातें हैं, जो मुंबई आने से लेकर अभिनेत्री बनने तक की मेरी अपनी यात्रा से गहराई से जुड़ती हैं।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse