जमशेदपुर। अगर झारखंड सरकार जल्द से जल्द डीपीआर बनवा कर केंद्र सरकार को भेज दे तो पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के खेतों तक पाइप लाइन के जरिए स्वर्णरेखा नदी का पानी पहुंच सकता है। सिंचाई का यह प्रबंध हुआ तो इन क्षेत्रों में सालों भर सब्जियों एवं अन्य कृषि उत्पादों की खेती हो सकेगी और क्षेत्र के किसानों का कायाकल्प हो जायेगा। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युतवरण महतो ने इस संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से चर्चा की है। शेखावत से सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद सांसद बुधवार को रांची जाकर जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार के सचिव प्रशांत कुमार से भेंट की। सांसद ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी का पानी पटमदा औरबोड़ाम के खेतों तक पहुंचाने का एकमात्र उपाय पाइपलाइन ही है। केंद्र इस पर विचार करने को तैयार है इसलिए आप जल्द से जल्द इसका डीपीआर बनवा कर दिल्ली भेजने का कष्ट करें। विभागीय सचिव ने सांसद को इस मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया बल्कि अभियंता प्रमुख को जल्द डीपीआर बनवाने का निर्देश भी दिया। वार्ता के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने आज रांची में जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से मुलाकात की एवं अपने क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर उनसे चर्चा की। सांसद ने सर्वप्रथम बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन में हो रहे विलंब को लेकर अपनी चिंता से अवगत कराया एवं कार्य को युद्घ स्तर पर पूरा करने को कहा। सचिव ने विभिन्न मसलों पर चर्चा करने के लिए अभियंता प्रमुख नागेश्वर मिश्रा को बुलाकर जानकारी ली। इस दौरान सचिव ने कार्यपालक अभियंता से परियोजना के संबंध में जानकारी ली एवं उन्हें निर्देश दिया की किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल उन्हें सूचित किया जाए। सांसद श्री महतो ने घाटशिला स्थित बुरूडीह डैम के जीर्णोद्घार का मामला भी उनके समक्ष रखा एवं कहा यदि बुरूडीह डैम का संपूर्ण रुप से जीर्णोद्घार हो जाता है तो इससे घाटशिला क्षेत्र में सिंचाई के समस्या का समाधान हो सकेगा। साथ ही घाटशिला एवं आसपास के क्षेत्रों को पर्याप्त रूप से जलापूर्ति की जा सकेगी। सांसद श्री महतो ने गालूडीह बराज से उड़ीसा जाने वाली नहर के ऊपर बनी हुई सड़क का निर्माण करने का आग्रह भी किया। उल्लेखनीय है कि नहर के ऊपर से जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य का खर्च का पूरा हिस्सा उड़ीसा सरकार वहन करती है। यदि इसका निविदा का निष्पादन कर दिया जाता है, जो गत वर्ष नहीं हो सका था तो क्षेत्र के लोगों को एक अच्छी सड़क की सौगात मिल जाएगी।
पर्यटक नगरी के रूप में विश्व प्रसिद्ध नैनीताल जिला जल्द ही देश में प्रमुख आलू उत्पादक जिले के रूप में पहचान बनाएगा। सहकारिता विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है। पहले चरण में जिले के धारी ब्लाक के पहाड़पानी में 700 किसानों को आलू उत्पादक किसान के रूप में चिह्नित कर उन्हें आलू बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही ब्लाक के 30 गांवों में 15-20 किसानों का एक समूह बनाया जाएगा। सहकारी संघ ने इफको की सहयोगी संस्था इंडियन फार्म फॉरेस्ट्री डेवलेपमेंट कोऑपरेटिव (आईएफएफडीसी) से इसके लिए करार किया है। इस कवायद का मकसद आलू बीज का प्रचुर मात्रा में उत्पादन कर काश्तकारों को सस्ते दरों पर बीज उपलब्ध कराने के साथ ही बाहरी राज्यों पर बीज की निर्भरता समाप्त करना और किसानों की आय दोगुना करना है। आलू बीज का प्रचुर उत्पादन कर अन्य राज्यों में भी भेजा जाएगा। सहकारिता विभाग की राज्य समेकित सहकारिता विकास योजना के तहत आईएफएफडीसी के साथ योजना को संचालित करने के लिए करार किया गया है। धारी विकासखंड की साधन सहकारी समिति पहाड़पानी के साथ मिलकर संस्था काम करेगी। नैनीताल जिला प्रमुख आलू उत्पादक जिला रहा है, लेकिन यहां आलू का बीज हिमाचल आदि राज्यों से मंगाया जाता है जो काफी महंगा मिलता है। इसी साल किसानों को 70 रुपये किलो आलू बीज खरीदना पड़ा है। यहां आलू बीज उत्पादन पर विशेष फोकस किया गया है ताकि किसानों को सस्ते दरों पर बीज मिलें और बाहरी राज्यों को आलू बेचा जा सके। आईएफएफडीसी के परियोजना प्रबंधक देश दीपक यादव का कहना है कि नैनीताल जिले को प्रमुख आलू उत्पादक जिला बनाने के साथ ही आलू के क्षेत्र में विशेष पहचान दिलाने का प्रयास होगा। मुख्य उद्देश्य किसानों की आय दोगुना करना होगा। काश्तकारों को तकनीकी सहयोग दिया जाएगा।
रजरप्पा। सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने मंगलवार को वाटर स्प्रिंकलर टैंकर का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर व फीता काट कर उद्घाटन कर रजरप्पा परियोजना को समर्पित किया। इस दौरान प्रबंधक ने बताया की इन टैंकरों की क्षमता 28,000 लीटर है तथा यह आधुनिकतम सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। यदि चालक थका हुआ या नींद ग्रस्त हो तो अलार्म बजता है, जिससे चालक सतर्क होकर कोई दुर्घटना से सावधान हो जायेगा। साथ ही अन्य कई सुविधाएं इस टैंकर में लैस है जिससे रजरप्पा परियोजना को सावधानी सहित सुरक्षा के आधार पर कार्य करने में सुविधा होगी। वाटर स्प्रिंकलर टैंकर के आ जाने से रजरप्पा परियोजना तथा उसके आसपास के क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक नई पहल हुई है। इसी कारण इन टैंकरों का नाम पर्यावरण मित्र रखा गया है। इसके आने के बाद कर्मियों ने महाप्रबंधक को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। मौके पर सीसीएल रजरप्पा के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
लोयाबाद। लोयाबाद पावर हाउस के पांच उत्साहित युवाओं ने एक बंजर जमीन पर अपने खर्च व बल पर पार्क बनाने की ठानी हैं। उक्त युवाओं का मानना है कि हमारा यह प्रयास आने वाले समय में आसपास के लोगों शांति व राहत देने का काम करेगी। इस काम की बीड़ा उठाने वालो में दो शिक्षक, एक सरकारी सेवक, एक मजदूर व एक सामाजिक युवा जुड़े हुए है। ये पांचो उत्साहित युवक अपने जेब से इस पार्क पर 50 हजार रुपये खर्च करने का मन बनाया है। इस अभियान में कृष्ण कुमार, रवि कुमार, मुन्ना झा, शिवशंकर यादव, दिलीप यादव, शामिल है। इन पांचो युवाओं की सकारात्मक पहल के कारण और भी कई लोग इस मुहिम में जुड़ने लगे हैं। अभियान में शामिल युवकों द्वारा बताया गया कि फिलहाल यहां करीब दस मजदूर काम पर लगे हुए है। करीब 12 हजार स्क्वायर फीट की इस जगह में पार्क के खूबसूरती के अलावा शुद्ध देशी चीजें स्थापित करने की भी योजना है। सरकारी उदासीनता का हवाला देते हुए युवाओं ने कहा कि इस क्षेत्र में करीब पांच हजार की आबादी है। निगम व शहरी क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां एक भी जगह ऐसी नही है जहां लोग कुछ समय शांतिपूर्वक बिता सके। कहा कि यह हमारी ओर से एक छोटी सी प्रयास है कि आने वाले दिनों में लोग यहां आकर अपने दैनिक जीवन के तनाव को कुछ कम कर सके। युवाओं की इस सोंच को कई लोग सराहना कर रहे हैं।
एबीएन डेस्क। दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक अच्छी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University of Chhattisgarh) के वैज्ञानिकों ने चावल की एक ऐसी किस्म तैयार की है जो आपको ना केवल कोविड से बचाने में मदद करेगा, बल्कि अगर कोरोना हो गया तो इसके बाद आपको ढेर सारी जिंक, मल्टी विटामिन्स और प्रोटीन की दवाईयां नहीं लेनी पड़ेंगी। आपकी थाली में परोसा गया यह चावल या नाश्ते की प्लेट में परोसा गया गर्मागर्म पोहा या चिवड़ा इसकी पूर्ति कर देगा। रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के शोध से तैयार की गई धान की अलग-अलग वैरायटी को देश के कई रिसर्च संस्थानों ने सराहा है। वहीं अब यहां के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जी हां, यहां तैयार की गई है जिंको राइस एमएस, छत्तीसगढ़ जिंक राइस वन (Chhattisgarh Zinc Rice one) न केवल कोरोना से बचाएगी, बल्कि शरीर में जरूरी जिंक, मल्टी विटामिन्स और प्रोटीन की कमी को पूरा करेगी। चावल की खास वैरायटी को तैयार करने वाली टीम के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ गिरीश चंदेल का दावा है कि यह चावल कोरोना के मर्ज की प्रमुख दवाई के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इसे खाने से प्रतिरोधक क्षमता को इतनी बढ़ जाएगी कि लोग संक्रमित होने से बच जाएंगे। वहीं यदि वायरस के संपर्क में आए हैं तो भी कम से कम प्रभावित होंगे। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय ने करीब 20 साल तक रिसर्च करके धान की चार वैरायटी तैयार की थी, जिसमें जिंक, मल्टी विटामिन और प्रोटीन हो। अब कोरोना आने के बाद इसमें एक साल जुटकर काम किया गया, जिसके बाद ये वैरायटी तैयार की गई। इसे खासतौर पर कोरोना के अनुसार तैयार किया गया है, इसमें जिंक प्रचुर मात्रा में है, मल्टी विटामिन हैं।
हजारीबाग। महिलाएं आत्मनिर्भर होने के लिए इन दिनों कई तरह से प्रयास कर रही हैं, लेकिन इनसे हटकर दारू प्रखंड की रामदेव खरीका की महिलाएं फूलों की खेती कर आत्मनिर्भर होने की ओर कदम बढ़ा रही हैं। इससे उनके जीवन में बदलाव भी आ रहा है और उनकी सोच भी सकारात्मक हो रही है। 2 महीने के अथक प्रयास के बाद अब पौधों में रंग बिरंगे फूल भी आ रहे हैं, जिसे देखकर खेती करने वाली महिलाएं बेहद खुश हैं तो दूसरी ओर पूरे गांव में यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है। अनुदानित मूल्य पर दिया गया पौधा : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के साथ जुड़कर महिलाएं कई तरह के कार्य कर रही हैं, जिससे केवल महिलाएं आत्मनिर्भर ही नहीं हो रही बल्कि उनके जीवन में भी बदलाव आ रहा है। हजारीबाग जिला के दारू प्रखंड के रामदेव खरीका की महिलाएं जरबेरा फूल की खेती कर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं। महिला ग्रुप की संगीता कुमारी ने कहा कि जेएसएलपीएस ने फूल की खेती के लिए उन लोगों से आवेदन भरवाया था। आवेदन भरने के बाद ना केवल उनके ग्रुप को ग्रीनहाउस दिया गया, बल्कि पौधा भी अनुदानित मूल्य पर दिया गया। साथ ही साथ पौधा उगाने के लिए, बेड बनाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया। पौधे को विदेश से हवाई जहाज के जरिए रांची पहुंचाया गया और फिर रांची से हजारीबाग के दारू प्रखंड में। दूसरों को भी कर रहीं प्रेरित : आज इन महिलाओं की मेहनत रंग लायी है और फूल खिल रहे हैं। संगीता कुमारी ने बताया कि आने वाले समय में इसका अधिक मूल्य मिलेगा, जिसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो इस खेती से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अन्य महिलाओं को भी फूल की खेती के लिए वो प्रेरित करेंगी। फिलहाल लगन का समय नहीं है जब शादी का मौसम आएगा तो फूल की कीमत उन्हें और भी अधिक मिलेगी और वो आर्थिक रूप से सबल भी होंगी। उनका यह भी कहना है कि एक पौधा 3 सालों तक फूल देता है और इसके फूल सालों भर रहते हैं इस कारण यह मुनाफे वाली खेती है।
वर्तमान में किसानों की फसल कटाई का काम चल रहा है, जबकि 50 फीसदी से अधिक किसानों की फसल अभी खेतों में खड़ी हुई है। ऐसे में अभी फसल मंडी भी नहीं पहुंच सकी है और क्रय केंद्रों पर भी एक अप्रैल से खरीद शुरू होनी है, ऐसे में नलकूप संयोजनों पर लागू की गई एक मुश्त समाधान योजना का लाभ किसानों को मिलना मुश्किल ही लग रहा है। इसके चलते अब किसान संगठनों द्वारा ऊर्जा मंत्री से किसान हित में मई के माह तक ओटीएस बढ़ाने की मांग की गई है। जनपद में वर्तमान में 5400 किसान उपभोक्ताओं द्वारा नलकूप संयोजन लेकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं और इन पर लाखों रुपये बकाया चल रहा है। एक-एक किसान पर लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये तक का भी बकाया चल रहा है। ऐसे में बड़े बकाएदारों को सरचार्ज में छूूट देकर किसानों को राहत पहुंचाने के लिए शासन द्वारा इस बार घरेलू और किसान उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। लेकिन यह योजना ऐसे समय तक लागू की गई है, जबकि अभी तक किसानों की फसलें खेतों में खड़ी है और बहुत से किसानों की खेतों में फसल कट रही है, लेकिन अभी तक मंडी नहीं पहुंच सकी है। अभी न तो किसान मंडी ही पहुंच पा रहा है और न ही अभी तक क्रय केंद्र ही खोले जा सके हैं। तो ऐसे में किसानों को शासन की किसान हित में लागू की गई इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ कैसे मिले। इसके लिए कई किसान संगठनों द्वारा शासन से किसान हित में उक्त योजना को किसानों की फसल मंडी व क्रय केंद्रों की खरीद होने तक यानि मई माह तक बढ़ाए जाने की मांग की है।
उंटारी रोड पलामू। प्रखंड क्षेत्र में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत विभिन्न तेजस्विनी क्लब में पोषण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें तेजस्विनी क्लब मुरमा कलां, प्रतापपुर, गवरलेटवा, सतबहिनी क्लब की किशोरियां एवं युवतियां ने आम, नींबू, अमरूद, गुलाब, गेंदा आदि विभिन्न प्रकार की पौधे का रोपण किया। परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक विशाल कुमार ने बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है हमारे लिए पर्यावरण बहुत ही जरूरी है। मौके पर आराधना कुमारी, प्रिया, खुशबू, गुड्डी, पूजा, लक्ष्मी भारती समेत कई युवतियों ने पौधारोपण किया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse