ज्ञान विज्ञान

View All
Published / 2021-07-16 07:34:06
अब BSNL के सबसे सस्ते प्लान के साथ करें महीने भर UNLIMITED DATA के साथ फ्री कॉलिंग

नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में इंटरनेट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान लेकर आ रही हैं। इसी क्रम में पब्लिक सेक्टर टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 398 रुपये का प्लान पेश किया है। बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों तक के लिए है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं निजी टेलीकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल और वोडाफोन इस कीमत में ग्राहकों को रोजाना 2GB से लेकर 3 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं। BSNL का 398 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। यह प्लान बिना किसी speed restriction के साथ आता है। आपको बता दें कि दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क में अनलिमिटेड डोमेस्टिक वॉयस कॉल और नेशनल रोमिंग के साथ मुंबई और दिल्ली के MTNL क्षेत्रों में रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। मलतब अब ग्राहकों को डेली डेटा खत्म करने की समस्या नहीं तंग करेगी। एयरटेल कंपनी अपने इस प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर किया जा रहा है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 फ्री एसएमएस के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें 30 दिनों तक के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का Free Trail भी मिल रहा है। इन सबके अलावा 1 साल के लिए Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के तहत ग्राहक कुल 84 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Published / 2021-07-08 12:41:11
7000 रुपये से भी सस्ते में मिल रहे हैं 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स

एबीएन डेस्क, रांची। जिस तरह स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ गया है, ऐसे में उसकी बैटरी दमदार होना जरूरी हो गया है। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे हैंडसेट्स के बारे में, जो कम कीमत में दमदार बैटरी ऑफर करते हैं। 7000 रुपये से कम कीमत वाले ऐसे स्मार्टफोन, जिनमें 5000mAh की दमदार बैटरी और कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। Moto E7 Power में 6.5 इंच का मैक्स विजन एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 10 ओएस पर आधारित है और इसे MediaTek Helio G25 प्रॉसेसर पर काम करता है। Moto E7 Power में 13+2 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कीमत - 6,999 रुपये। Realme C20 स्मार्टफोन एंड्रायड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। साथ ही, इसमें MediaTek Helio G35 प्रॉसेसर, 5000mAh की बैटरी, 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस के रियर पैनल में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कीमत - 6,799 रुपये। Redmi 9A में 6.53 इंच की डिस्प्ले, 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 10 ओएस पर आधारित है। इसे MediaTek Helio G25 प्रॉसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कीमत - 6,799 रुपये। Gionee Max एंड्रायड 10 ओएस पर आधारित है और Octa Core, 1.6 GHz Unisoc SC9863A प्रॉसेसर पर काम करता है। इसमें 2GB रैम और 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें, तो इस फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है। कीमत - 5,499 रुपये। Tecno Spark Go स्मार्टफोन में 6.52 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13MP प्राइमरी कैमरे व AI लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन को 5000mAh बैटरी पावर देती है। टेक्नो के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए20 क्वाड-कोर प्रॉसेसर, 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत - 6,999 रुपये।

Published / 2021-06-24 12:24:03
44वीं वार्षिक आम सभा में जियो का नया फोन लॉन्च

एबीएन डेस्क, रांची। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 44वीं वार्षिक आम सभा में जियो का नया फोन लॉन्च कर दिया है। जियो के इस पहले स्मार्टफोन को गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है और इसे जियो फोन नेक्स्ट नाम दिया गया है। जियो फोन नेक्स्ट को मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे बेस्ट और सस्ता स्मार्टफोन बताया है। जियो फोन नेक्स्ट फोन की बिक्री 10 सितंबर 2021 से गणेश चतुर्थी के खास मौके पर होने वाली है, हालांकि कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जियो फोन नेक्स्ट के लिए गूगल ने खासतौर पर एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर को तैयार किया है और गूगल ने भी अपने ब्लॉग पर इसके बारे में जानकारी दी है। इस फोन में एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद सभी फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसमें हॉटस्पॉट मिलेगा या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है और सोशल मीडिया यूजर्स इसके बारे में जानने के लिए बेचैन हैं। इस फोन के फीचर्स की लिस्ट तो अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। मसलन इसमें कौन सा प्रोसेसर है, कितनी रैम और स्टोरेज है, कितने मेगापिक्सल का कैमरा है और बैटरी की साइज क्या है के बारे में फिलहाल न गूगल ने जानकारी दी है और न ही जियो ने, लेकिन आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने जियो फोन नेक्स्ट का एलान करते हुए इसे एक कंप्लीट स्मार्टफोन बताया है। यदि आपने लाइव इवेंट देखा होगा तो आपने सुना ही होगा। इसके अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी इसे फुली स्मार्टफोन कहा है। ऐसे में जियो फोन नेक्स्ट में हॉटस्पॉट की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि यदि यह एक कंप्लीट स्मार्टफोन है जो स्मार्टफोन वाले सारे फीचर्स भी इसमें होने चाहिए। बता दें कि जियो फोन और जियो फोन 2 में हॉटस्पॉट नहीं था जिसे लेकर यूजर्स की काफी शिकायत भी थी, ऐसे में संभव है कि नए फोन में हॉटस्पॉट दिया जाए। एक और बात ध्यान देने वाली है कि सामने आई फोन की फोटो में एक ही सिम कार्ड का नेटवर्क सिग्नल दिख रहा है, ऐसे में हो सकता है कि इस फोन को सिंगल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया जाए।

Published / 2021-06-18 17:16:01
कैसे सिक्योर करें अपना Google अकाउंट, नहीं लीक होगा डेटा

एबीएन डेस्क, रांची। आज ज्यादातर लोग Google Account का इस्तेमाल करते हैं। बता दें, गूगल हमारे फोन के डाटा को एक्सेस करता है। जिसमें लोकेशन, फोन, ई-मेल, फोटो का डाटा गूगल सीधे एक्सेस करता है। ऐसे में सभी को गूगल अकाउंट का सिक्योर रखना चाहिए। Google अकाउंट गूगल अकाउंट के जरिए यूजर्स के सभी सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक, और लगभग दूसरे ऑनलाइन सर्विस कनेक्ट रहते हैं। ऐसे में गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर हमेशा तैयार रहना चाहिए। आज जानिए गूगल अकाउंट को ज्यादा सिक्योर करने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल कैसे होता है। Two-Step Verification गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी फीचर्स में दिया गया है, जो अकाउंट में एक एक्सट्रा लेयर एड कर देता है। गूगल अकाउंट एक्सेस करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होती है, लेकिन, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रहने पर पासवर्ड के साथ-साथ OTP पासवर्ड की भी जरूरत होती है, जो कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। ये फीचर गूगल की सभी कनेक्टेड ऐप जैसे Google+, Gmail, Hangouts और दूसरी एप्स को सिक्योर करता है। गूगल के My Account पर जाने के लिए आप यहां क्लिक करें। इसके बाद ‘सिक्योरिटी’ पर क्लिक करें। यहा आपको 2-स्टेप वेरिफिकेशंस पर क्लिक करना है। यहां आपको ‘Get Started’ पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबबर एड करना है। इसके बाद आप OTP कैसे प्राप्त करना चाहते हैं (टैक्ट मैसेज या फोन कॉल) सलेक्ट करें। मोबाइल नंबर और OTP प्राप्ट करने के तरीका सलेक्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा। अब आपको मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करते हुए नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा। OTP डालने के बाद आपके गूगल अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन टर्न ऑन हो जाएगा।

Published / 2021-06-06 10:21:12
भारतीय मूल की इंजीनियर सुभाषिनी नासा के मून मिशन की कर रहीं देखरेख

एबीएन डेस्क। भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि देश में जन्मी सुभाषिनी अय्यर अंतरिक्ष पर अनुसंधान करने वाली अमेरिकी एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की एक महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रही हैं। दरअसल, सुभाषिनी चंद्रमा और उससे भी आगे अंतरिक्ष यान भेजने की नासा की महत्वाकांक्षी परियोजना के रॉकेट कोर चरण की देखरेख कर रही हैं। बता दें, सुभाषिनी अय्यर कोयंबटूर में जन्मी हैं और पिछले दो वर्षों से स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) से जुड़ी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सुभाषिनी साल 1992 में अपने कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाली पहली महिला थीं। इंसानों को चंद्रमा व उससे आगे मंगल पर ले जाने की तैयारी : सुभाषिनी अय्यर ने एक समाचार पत्र को बताया, चंद्रमा पर आखिरी बार कदम रखे हुए लगभग 50 साल हो चुके हैं, हम इंसानों को वापस चंद्रमा और उससे आगे मंगल पर ले जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नासा का आर्टेमिस चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम चंद्रमा के बारे में अधिक से अधिक पता लगाने के लिए नई तकनीकों और प्रणालियों का उपयोग करता है। नासा का नया रॉकेट, स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस), ओरियन अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी से लगभग सवा लाख मील दूर चंद्र की कक्षा में भेजेगा। बता दें, नासा चंद्रमा के चारों ओर दो मिशन की शुरुआत करने जा रहा है, ताकि चांद की तह तक को समझा जा सके। मालूम हो कि आर्टेमिस I, बगैर क्रू वाली उड़ान होगी जो एसएलएस रॉकेट और ओरियोन स्पेसक्राफ्ट को चांद तक ले जाएगी। जबकि आर्टेमिस II मिशन के तहत एसएलएस रॉकेट और ओरियन स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर चांद पर जाएगा। वहीं, इसके बाद साल 2024 में आर्टेमिस I पहली महिला और दूसरे पुरुष अंतरिक्ष यात्री को चांद की सतह पर उतारेगा। इस मिशन के जरिये चांद की सतहों पर खोज और टेक्नोलॉजी का परीक्षण किया जाना है।

Published / 2021-06-02 12:29:28
1025 रुपये में घर लाएं 44MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V21 5G, स्मार्टफोन पर यहां पाएं धांसू ऑफर्स

एबीएन डेस्क, रांची। Reliance Jio और Airtel सहित देश की बड़ी टेलीकॉम कपनियां इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक 5जी सर्विस लॉन्च कर सकती हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में इन दिनों 5G फोन को लेकर बड़ा क्रेज है। अगर आप भी पावर पैक्ड 5जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Vivo V21 5G स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। Vivo V21 5G को भारतीय बाजार में कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया है। 8 जीबी तक की रैम, 44 एमपी फ्रंट कैमरा सहित जबरदस्त खूबियों से लैस यह दमदार हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर कई डील्स के साथ खरीदा जा सकता है। यहां से आप इस फोन को 1,025 रुपये की न्यूनतम EMI पर घर ले जा सकते हैं। यही नहीं, फ्लिपकार्ट से इस फोन की खरीद पर और भी आकर्षक ऑफर्स हैं। वीवो का यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 29,990 रुपये और 32,990 रुपये है। वीवो मोबाइल के इन दोनों वेरिएंट्स पर 14,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में सफल हो जाते हैं, तो यह फोन क्रमश: 15,390 और 18,390 रुपये में आपका हो सकता है। Vivo V21 5G हैंडसेट पर EMI ऑप्शंस भी दिये जा रहे हैं। अगर आप नो कॉस्ट EMI के तहत फोन को खरीदते हैं, तो आपको यह फोन 4,999 रुपये की 6 EMI पर मिल सकता है। स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,025 रुपये की 36 मासिक किस्तों पर यह फोन घर लाया जा सकता है। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा।

Published / 2021-05-25 12:37:01
...तो क्या 26 मई से भारत में बंद हो जायेंगे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम

एबीएन डेस्क। इंडिया में काम कर रहीं सोशल मीडिया कंपनियां-फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को आनेवाले समय में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने यहां काम कर रहीं सभी सोशल मीडिया कंपनियों को कुछ नियमों का पालन करने के निर्देश दिए थे। उसके लिए तीन महीने का वक्त भी दिया था। यह समय 26 मई को पूरा हो रहा है, फिर भी अभी तक किसी भी कंपनी ने इन नियमों पर ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या 26 मई के बाद भारत में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया कंपनियां बंद हो जाएंगी। नरेंदग मोदी नीत केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर 25 फरवरी 2021 को सभी सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नए नियमों का पालन करने को तीन महीने का टाइम दिया गया था। ऐसी सभी कंपनियों को भारत में कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए कहा गया था और उन सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना जरूरी रखा गया था। शिकायत समाधान, आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को हटाना के नियम भी हैं। आदेश मे यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया कंपनियों को अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप पर फिजिकल कांटेक्स्ट पर्सन की जानकारी देनी होगी। अभी तक केवल कू नाम की कंपनी को छोड़ कर किसी अन्य कंपनी ने इनमें से किसी अधिकारी को अप्वाइंट नहीं किया है। गौरतलब है कि ये कंपनियां भारत में काम कर रही हैं, भारत से मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन दिशा-निदेर्शों के पालन के लिए मुख्य कार्यालय अमेरिका से हरी झंडी का इंतजार करती हैं। यह टेंटेंसी उचित नहीं है। किसी प्रकार की शिकायत करने पर कुछ ने कहा कि वे अमेरिका में अपने मुख्य कार्यालय से निदेर्शों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ट्विटर जैसी कंपनियां अपने खुद के फैक्ट चेकर रखती हैं, जिनकी न तो पहचान बताती है और न ही तरीका कि कैसे तथ्यों की जांच की जा रही है। अगर ये कंपनियां भारत सरकार के नियमों का पालन नहीं करती हैं तो उनका इंटरमीडियरी स्टेटस छिन सकता है और वे भारत के मौजूदा कानूनों के तहत आपराधिक कार्रवाई के दायरे में आ सकती हैं।

Published / 2021-05-22 11:46:41
अलर्ट : आपकी कार से जुड़े नये नियम होने जा रहे लागू

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने पैसेंजर कार और कमर्शियल व्हीकल्स के टायरों को सड़कों पर सुरक्षा और ईंधन की बचत की दृष्टि से बेहतर रखने के लिए नये नियमों का एक ड्राफ्ट जारी किया है। बता दें कि इस पॉलिसी को लेकर अब भी संभावनाएं हैं कि इसे कंज्यूमर फ्रेंडली बनाया जा सके। गाड़ियों के टायर से जुड़े ऐसे नियम यूरोप में 2016 में लागू नियम जैसे ही हैं। मंत्रालय ने कार, बस और ट्रक के टायर के लिए सड़क पर रोलिंग-रेजिस्टेंस, गीली सड़क पर टायर की ग्रिप और वाहन के चलते समय टायर से उत्पन्न होने वाले ध्वनि के बारे में नियमों को 1, अक्टूबर 2021 और वर्तमान मॉडल के टायरों के लिए 1 अक्टूबर 2022 से लगू करने का प्रस्ताव किया है। मंत्रालय के अनुसार, टायरों का रोलिंग रजिस्टेंस फ्यूल एफिसिएंसी पर प्रभाव डालता है, वहीं वेट ग्रिप का संबंध गीली सड़कों पर टायर के परफॉर्मेंस से है। इसके साथ ही, रोलिंग साउंड एमिशन का संबंध टायर और रोड सर्फेस के कॉन्टैक्ट में आने वाले साउंड के निकलने से है। मंत्रालय की ओर से जारी इस ड्राफ्ट का उद्येश्य यह सुनिश्चित करना है कि वाहनों के टायर अधिक भरोसेमंद और अच्छे हों। मंत्रालय ने नये मॉडल के टायरों के लिए इन नियमों को 1, अक्तूबर 2021 और वर्तमान मॉडल के टायरों के लिए 1, अक्तूबर 2022 से लगू करने का प्रस्ताव किया है। मालूम हो कि सड़क पर ज्यादातर दुर्घटनाओं में प्रमुख कारण टायर को माना जाता है। बारिश के दौरान चिकनी सड़कों पर ग्रिप न बन पाने के कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं। वहीं, कई बार टायर फटने से भी दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में पैसेंजर कारों और कमर्शियल गाड़ियों के टायरों को सड़कों पर सुरक्षा और ईंधन की बचत की दृष्टि से बेहतर रखने के लिए नये नियम लागू किये जाने हैं। मंत्रालय की ओर से किये गए ट्वीट में कहा गया है कि टायरों को आवर्ती घर्षण, गीली सड़क पर टायर की पकड़ और आवाज के संबंध में वाहन उद्योग के लिए मानकों की शृंखला (एआईएस) 142:2019 के चरण दो में विनिर्दिष्ट एवं समय समय पर संशोधित मानकों के अनुरूप होना चाहिए। इन नियमों के बारे में सुझाव और आपत्तियां सरकार को भेजी जा सकती हैं। ये नियम यूरोप में 2016 में लागू नियम जैसे ही हैं।

Page 49 of 51

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse