एबीएन कैरियर डेस्क। द इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का विद्यार्थी बनना गर्व का विषय है।यह वाणिज्य संकाय विद्यार्थियों का सपना होता है।इस सपने को साकार करने की दिशा में एस. आर.डीएवी. पब्लिक स्कूल ,पुंदाग के तीन पूर्व विद्यार्थी; इशिता प्रिया, सक्षम चौरसिया तथा आयुष कुमार अग्रसर हैं।
उन्होंने एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग से इसी वर्ष सीबीएसई. बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने के उपरांत चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई करने के लिए अपना नामांकन करवाया तथा अपने कठिन परिश्रम के बल पर उन्होंने फाउंडेशन का चरण पूरा किया।
प्राचार्य डॉ तापस घोष ने तीनों सफल विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वे अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। उनके जैसे विद्यार्थियों पर विद्यालय परिवार को गर्व है।उन्होंने तीनों सफल विद्यार्थियों को सलाह दी कि इसी प्रकार लगन से पढ़ाई करते रहे, ताकि कम से कम समय में वे सी. ए .का कोर्स भी पूरा कर सकें ।उन्होंने तीनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टीम एबीएन, रांची। बीआईटी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आगामी 5 नवंबर से होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमो के बीच मुकाबला लीग मैच के आधार पर खेला जाना है यह प्रतियोगिता का उद्घाटन मेसरा के पोलटेक्निक मैदान में एवेंजर वारियर्स और विक्ट्री टाइटन के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा। यह प्रतियोगिता प्रत्येक शनिवार और रविवार को खेला जायेगा।
टीम एबीएन, रांची। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, बोड़ेया शाखा, कांके, रांची ने नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय, होचर, कांके, रांची परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बोड़ेया शाखा के शाखा प्रबंधक योगेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शाखा प्रबंधक योगेंद्र कुमार ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों को देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबंधित एक सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा करायी। प्रतिज्ञा के बाद कक्षा अष्टम से दशम के विद्यार्थियों को सतर्कता से भ्रष्टाचार निवारण हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर निबंध लेखन एवं पंचम से सप्तम के विद्यार्थियों को चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
मौके पर योगेंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल अपने कार्यों के प्रति बहुत ही सजग एवं अनुशासित रहते थे। उनके इसी विचार के कारण लौह पुरुष भी कहते हैं। उन्होंने कहा प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से उच्चतम मानकों के प्रति वचनवद्ध होना चाहिए। भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सरकार के साथ-साथ नागरिकों तथा निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को सदैव साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बिरेन्द्र साहु सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए देवोत्थान एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। डॉ साहू ने कहा सामाजिक जीवन के सर्वांगीण विकास में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी बाधा है, जो हमें मानसिक कमजोर बनती है। इसका उन्मूलन के लिए प्रत्येक नागरिक को कर्तव्यनिष्ठ बनना होगा।
मौके पर मनीष साहू, सुजीत उपाध्याय, रामकिशोर साहू, सुनीता मुंडा, सुनीता कश्यप, अनु देवी, विजय उरांव, बालचंद उरांव, उर्मिला केरकेट्टा, कुसुम टोप्पो, अनूप साहू, नीतीश साहू शिव प्रसाद साहू सहित कई शिक्षक-शिक्षिका एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे। उक्त जानकारी नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय होचर, कांके, रांची के प्रधानाचार्य डॉ बिरेन्द्र साहु (7033541040) ने दी।
एबीएन कैरियर डेस्क। एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग की एकादश कक्षा की छात्रा पीहू पल्लवी ने अपनी सृजनशील प्रतिभा और कल्पनाशक्ति के बल पर सीसीएल राजभाषा विभाग के तत्वावधान में हाल ही में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार स्वरूप 1000 रुपए नकद प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
चित्रांकन प्रतियोगिता में रांची के अनेक लब्धप्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहां पिहू पल्लवी की कृति ने विषय की गहराई और रंगों की जीवंतता से सबका ध्यान आकर्षित किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ तापस घोष ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल उसकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के समग्र विकासोन्मुख वातावरण का भी प्रमाण है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है, जो अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त करना चाहते हैं।
CBSE News: सीबीएसई ने बदल दिया पूरा पैटर्न, प्राइमरी के बच्चों को करना होगा यह काम, अब नहीं चलेगा कोई शॉर्टकट
एबीएन कैरियर डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पढ़ाई और परीक्षा के तरीकों में बड़ा बदलाव ला रहा है, अब स्कूलों में सिर्फ रटकर पास होने की पुरानी आदत खत्म होगी।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत, सीबीएसई जल्द ही नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने वाला है। इस प्लेटफॉर्म से पता चलेगा कि छात्रों ने विषयों को कितना समझा और वे उस ज्ञान का असल जीवन में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स को आज के जमाने की स्किल्स (21वीं सेंचुरी स्किल्स) के लिए तैयार किया जा सकेगा।
सीबीएसई की इस नई योजना में परीक्षा को पढ़ाई का जरूरी हिस्सा माना जाएगा, न कि सिर्फ आखिरी डर। NEP 2020 की सिफारिश है कि मूल्यांकन का तरीका बदलना चाहिए।
यह नया प्लेटफॉर्म कक्षा 3, 5 और 8 के सभी बच्चों की खास तरह की परीक्षा लेगा, जिसे SAFAL (लर्निंग एनालिसिस के लिए स्ट्रक्चर्ड असेसमेंट) कहते हैं। SAFAL का मकसद बच्चों की बुनियादी समझ और सोच-विचार की शक्ति को परखना है। इससे स्कूलों को यह जानने में मदद मिलेगी कि बच्चों को कहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) में स्पष्ट कहा गया है कि परीक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए, जो बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करे, न कि सिर्फ याद करने की शक्ति चेक करे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसी बात को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है. उसने पहले ही कक्षा 6 से 10 के लिए भी योग्यता-आधारित परीक्षा का ढांचा शुरू कर दिया है। इसमें विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
सीबीएसई की यह पहल एक बार का सुधार नहीं है, बल्कि पढ़ाई की गुणवत्ता को लगातार बेहतर बनाने की सोची-समझी योजना है। इस डिजिटल आकलन से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल पढ़ाई के नतीजों को सुधारने के लिए किया जाएगा।
शिक्षकों से कहा गया है कि वे SAFAL रिपोर्ट का इस्तेमाल क्लास में मदद करने और माता-पिता से अच्छी बातचीत करने के लिए करें। भविष्य में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे सॉफ्टवेयर भी बच्चों की तरक्की पर नजर रखेंगे और उन्हें सही करियर चुनने में मदद करेंगे।
टीम एबीएन, रांची। प्रथम बीआईटी क्रिकेट लीग 25 का आयोजन दिनांक 1 नवंबर से बीआईटी पोलटेक्निक मैदान में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें बीआईटी के सभी विभागों के शिक्षक और कर्मचारियों से सुसज्जित 5 टीमें अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।
यह प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें डॉ राकेश चंद्र झा, चिरंजीवी, प्रमोद कुमार, मनोज गिरी राकेश, अजय, राणा मिश्रा शामिल है। यह प्रतियोगिता बीआईटी के 70 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
जिसका मुख्य उद्देश्य संस्थान के आपसी सहयोग और सभी सहयोगी कर्मचारियों शिक्षकों के बीच तालमेल बैठाने के लिए संयुक्त रूप से बनी टीमों के समन्वय स्थापित करना है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक शनिवार और रविवार को खेला जायेगा। इसमें सभी मैच लीग मैच के आधार पर आयोजित किया जाना है।
टीम एबीएन, रांची। वाईबीएन यूनिवर्सिटी रांची में 17 अक्टूबर 2025 को तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार थे। मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता से बच्चे महान बनते हैं।
इस समारोह में 63 छात्रों को गोल्ड मेडल एवं राज्य उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में शॉल एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर कुलपति डॉ रंजीत यादव, डायरेक्टर डॉ अरविंद यादव ने चतरा जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी सह शिक्षक विशेश्वर यादव को सम्मानित किया।
एबीएन कैरियर डेस्क। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission - NMC) ने 16 अक्टूबर 2025 को देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए नई MBBS सीट मैट्रिक्स जारी की है। इस संबंध में एनएमसी के पॉलिसी एंड कोऑर्डिनेशन डिवीजन की ओर से एक सार्वजनिक नोटिस (Public Notice) जारी की गई है।
नोटिस राजीव शर्मा, निदेशक (P&C), एनएमसी के द्वारा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) की अधिसूचना संख्या N-15029/09/2025-UGMEBके तहत स्नातक (MBBS) पाठ्यक्रमों की सीटों की अद्यतन सूची प्रकाशित की गई है।
यह संशोधन मौजूदा मेडिकल कॉलेजों की सीटों के नवीनीकरण और नए कॉलेजों या अतिरिक्त सीटों के अनुमोदन के बाद तैयार किया गया है। एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और प्राचार्यों, अभिभावकों, तथा NEET-UG 2025 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से इस अद्यतन जानकारी को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है।
नई सीट मैट्रिक्स के अनुसार, देशभर के कई राज्यों में MBBS सीटों में वृद्धि की गई है। झारखंड राज्य के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में कुल 100 सीटें बढ़ाने की मंजूरी मिली है — एक सरकारी और एक निजी कॉलेज में।
इसके अतिरिक्त, नोटिस में यह भी उल्लेख है कि देश के अन्य राज्यों में कई संस्थानों को Approval for New Establishment during Academic Year 2025-26 के अंतर्गत नए मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
एनएमसी की नई सीट मैट्रिक्स शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से प्रभावी होगी। इसका सीधा असर NEET-UG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया पर पड़ेगा, क्योंकि बढ़ी हुई सीटें इसी सत्र से छात्रों को आवंटित की जाएंगी।
सीटों में वृद्धि की घोषणा पर झारखंड के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग) श्री अजय कुमार सिंह ने कहा हमारे लगातार प्रयास का परिणाम है कि राज्य में MBBS सीटों की संख्या बढ़ी है। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। हमारा लक्ष्य है कि झारखंड के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में कम से कम 150 सीटें उपलब्ध हों।
अभी एक सरकारी कॉलेज में सीट बढ़ाई गई है, जबकि शेष चार अन्य कॉलेजों में भी 50-50 सीटों की वृद्धि के लिए प्रस्ताव पर काम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सीट बढ़ने से राज्य में डॉक्टरों की उपलब्धता में सुधार होगा और स्वास्थ्य सेवा को बल मिलेगा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse