खेल समाचार

View All
Published / 2021-03-22 15:43:31
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सेमीफाइनल में हारीं सिंधु

पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं. वर्ल्ड नंबर-7 और रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को सेमीफाइनल में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर-11 पोर्नपावी चोचुवोंग ने मात दी. 43 मिनट तक चले मुकाबले में चोचुवोंग ने सिंधु को आसानी से 21-17, 21-9 से हराया. फाइनल में चोचुवांग का सामना रत्चानोक इंतानोन और नोजोमी ओकुहारा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा. 25 साल की सिंधु दूसरी बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचीं थीं. इससे पहले 2018 में भी वह अंतिम चार में पहुंची थीं, तब उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने हरा दिया था. चोचुवोंग की सिंधु के खिलाफ यह छह मैचों में दूसरी जीत है. पूरे मैच के दौरान सिंधु संघर्ष करती दिखीं. पहले गेम में सिंधु 5-11 से पीछे थीं. इसके बाद सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर 16-17 कर दिया. लेकिन इसके बाद सिंधु महज एक अंक हासिल कर पाईं. दूसरे गेम में सिंधु बिल्कुल लय में नहीं दिखीं और गेम 9-21 से हार गईं.

Published / 2021-03-22 15:16:38
टोक्यो ओलंपिक में विदेशी वॉलिंटियर्स को मंजूरी नहीं

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने सोमवार को कहा कि इन खेलों के लिए विदेशी स्वयंसेवकों (वालिंटियर्स) को आने की मंजूरी नहीं दी जाएगी. इस घोषणा से दो दिन पहले आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों के जापान आने पर रोक लगा दी थी. इन दोनों फैसलों का मकसद कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकना है. आयोजकों ने हालांकि कहा कि विशेष कौशल वाले स्वयंसेवकों को सीमित संख्या में जापान आने की मंजूरी दी जा सकती है. आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो ने कहा, "मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं, लेकिन हमारे पास इस फैसले के अलावा कोई और विकल्प नहीं था."

Published / 2021-03-22 11:56:32
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुए आर्चर और रुट

इंग्लैंड के तेज अनुभवी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हाल ही में संपन्न टी-20 श्रृंखला में कोहनी की चोट के गंभीर होने के बाद भारत के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट भी वनडे सीरीज की 14 सदस्यीय टीम से बाहर हैं, जबकि लेग स्पिनर मैट पार्किंसन को एक साल के बाद दोबारा टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा, आर्चर अपनी दाहिनी कोहनी की चोट के इलाज के लिए वापस ब्रिटेन के लिए उड़ान भरेंगे, जो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 शृंखला के दौरान गंभीर हो गई थी। नतीजतन आर्चर को चयन के लिए अयोग्य माना गया है। आर्चर आईपीएल 2021 के शुरूआती मैच भी मिस करेंगे। ईसीबी मेडिकल टीम आर्चर की चोट का आकलन करेगी और उनके साथ मिलकर उपचार योजना बनाएगी और नियत समय पर उनकी वापसी का कार्यक्रम तय करेगी।

Published / 2021-03-21 14:02:47
भारतीय महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने भी लगाया स्वर्णिम निशाना

दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल में अपना दबदबा बनाकर रविवार को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। भारत की यश्वस्विनी सिंह देसवाल, मनु भाकर और श्री निवेथा की टीम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके बाद युवा ओलंपिक और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शाहजार रिजवी की टीम ने पुरुष वर्ग के फाइनल में वियतनाम को 17-11 से हराकर आसानी से सोने का तमगा अपने नाम किया। महिला वर्ग में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 शॉट जमाए और वह पोलैंड की जूलिता बोरेक, योआना इवोना वावरजोनोवस्का और एग्निस्का कोरेजवो को पीछे छोड़ने में सफल रही। कर्णी सिंह रेंज में चल रही प्रतियोगिता में पोलैंड की टीम आठ अंक ही बना पाई। भारतीय टीम ने दूसरे क्वालीफिकेशन में 576 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि पोलैंड की टीम 567 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

Published / 2021-03-21 13:53:43
इंग्लैंड ने किया वनडे टीम का एलान

 भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी।  23 मार्च से शुरू होने वाली सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे।  भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी-20 श्रृंखला दोनों जीत लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे श्रृंखला के लिए अपने 14 सदस्यीय दल का एलान कर दिया है। ईसीबी ने रविवार को खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। जेक बॉल, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान जो इंग्लैंड की टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा थे, वे भी वनडे स्क्वॉड के साथ विकल्प के तौर पर भारत में ही रहेंगे। वहीं इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और कोहनी की चोट की वजह से लंदन वापस लौटेंगे। दरअसल कोहनी में चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उन्हें जब चोट से थोड़ी राहत मिली तो जोफ्रा ने टी-20 सीरीज में वापसी की। अहमदाबाद में खेले गए चौथे मैच में जोफ्रा ने अपने टी-20 करियर की बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे। लेकिन चौथे टी-20 मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह इसे लेकर अधिक जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। ऐसे में आर्चर अब इलाज के लिए लंदन लौटेंगे और वहां पर अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।

Published / 2021-03-21 10:35:43
पांचवां टी-20 जीतकर बनी चैंपियन

भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट 224 रन बनाए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 225 रन बनाने थे। लेकिन भारत की बेहतरीन गेेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बना सकी।पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाते हुए इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों पर दबाव बनाया। हिटमैन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 64 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभाई। कुल मिलाकर रोहित ने बड़े स्कोर की बुनियाद रखी। विराट कोहली ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने गेंदबाजों पर जो दबाव बनाया उसका फायदा विराट कोहली को मिला। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए विराट अंत तक नॉट आउट रहे। उन्होंने टीम के लिए बेशकीमती 80 रनों की पारी खेली। कोहली ने ये रन 52 गेंदों पर बनाए थे।

Published / 2021-03-20 11:30:09
बीते दो साल से अजेय है टीम इंडिया, क्या जीत पाएगी लगातार छठी सीरीज?

पांच मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला आज शाम सात बजे से खेला जाएगा। दो-दो मैच जीत चुके भारत-इंग्लैंड अंतिम मैच अपने नामकर अहमदाबाद में सीरीज कब्जाने के लिए जी-जान लगा देंगे। बल्लेबाजों के लिए मददगार दिख रही नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर टॉस अहम साबित होगा। रात में ओस के कारण गेंद गीली होती है इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी ही करने का फैसला चुनेंगे। पिछली दो सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को धोया है। दोनों टीम के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं, दोनों ने नौ-नौ मैच जीते हैं। इंग्लैंड आज के मैच को जीतकर भारत को हराने वाली सबसे सफल टीम बनना चाहेगी। दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम हैं जिसने टीम इंडिया को सर्वाधिक 9-9 बार हराया है। दूसरी ओर भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार पर है। पिछली सात टी-20 सीरीज से वह अजेय है, जिनमें एक ड्रॉ और छह जीत है। फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारत ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है। दोनों ही टीम के लिए यह वर्ल्ड टी-20 से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल है। दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान सबसे तेज हजार रन बनाने का बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Published / 2021-03-19 15:23:15
निर्णायक मुकाबले से होगा सीरीज का फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को यहां होने वाले पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने कल खेले गए चौथे मैच में इंग्लैंड के मुकाबले हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को आठ विकेट पर 177 रन पर रोक कर सीरीज में बराबरी हासिल करने वाली जीत अपने नाम की। इंग्लैंड ने इससे पहले तीसरा मैच आठ विकेट से जीता था, जबकि भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीत कर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की थी। इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था। भारत ने दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती थी। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू हो रही है और भारतीय टीम वनडे सीरीज में विजयी अंदाज में उतरना चाहेगी, लेकिन इसके लिए उसे आखिरी टी-20 मुकाबला जीतना होगा जो पहले चार मैचों की तरह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

Page 207 of 208

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse